ज़िला अध्य्क्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी लखीमपुर खीरी के रियाजुल्ला खान ने लोगो को बधाई देना के साथ,बीजेपी पे कसा तंज

331

स्वन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रियाजुल्ला खान ज़िला अध्य्क्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी लखीमपुर खीरी ने देश के तमाम शहीदों को खिराज-ए-अक़ीदत पेश करते हुए कहा उन तमाम लोगो के शुक्रगुज़ार है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर इस मुल्क को एक आज़ाद मुल्क बनाया ऐसा मुल्क जिसकी नज़ीर पूरी दुनिया में एक सेक्युलर मुल्क में दी जाती है।लेकिन आज़ादी की 74 साल बाद जब देश का नवजवान बेरोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य की हालत खराब और साथ ही कभी भीड़ द्वारा किसी को धर्म की वजह से उसके खाने की वजह से मार दिया जाता हो तो अफसोस होता है , बकौल रियाजुल्ला खान कहते है ,बस्ती में अपनी हिन्दू मुसलमाँ जो बस गए इंसाँ की शक्ल देखने को हम तरस गए, जब सरकार को जगाने के लिए सरकार के खिलाफ कुछ बोले तो उस आवाज़ को कुचलने के प्रयास हो तब आज़ादी के मायने बदल जाते है।।देश सही मायनों में तब आज़ाद होगा जब शिक्षा,स्वास्थ्य,और रोजगार की फिक्र इस देश की आवाम को नही होगी ,जब इस देश प्रदेश में समता समानता होगी जब एक समाजवादी गणराज्य जहां धर्म और जाति के आधार पर नही मानवता के आधार पर न्याय,रोजगार ,शिक्षा,और स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलेंगी,जब कोई रोहित वेमुला,विवेक तिवारी,सुबोध सिंह ,इकलाख भीड़तंत्र का शिकार अपने धार्मिक और जातीय पहचान के कारण नही होंगे,इस उम्मीद के साथ सभी को #स्वतंत्रतादिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! दीं साथ ही उम्मीद जताई कि आज के दिन हम कर रहे हैं उमम्मीद देश की सरहदें मजबूत होने की; संविधान, प्यार, भाईचारा अमन-चैन, काम-कारोबार की रक्षा की; ग़रीब, बेबस, किसान, मज़दूर, दमित, दलित, पिछड़ों, वरिष्ठों, नारी और युवाओं के मान-सम्मान की सुरक्षा की।