टोक्यो छोड़ने पर मिलेगा खूब पैसा, आबादी का बोझ कम करने के लिए सरकार ने निकाला अनोखा तरीका..

119
tokyo
tokyo

जापान सरकार ने राजधानी टोक्यो पर लगातार बढ़ती आबादी के बोझ को कम करने के लिए अनोखा तरीका खोज निकाला है रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने टोक्यो छोड़ने पर परिवार वालों को आर्थिक तौर पर मदद करने की नीति बनाई है इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी छोड़ने के लिए परिवार को प्रति बच्चा एक मिलियन 10 लाख येन दिया जाएगा

नई योजना इस साल अप्रैल से लागू होगी

दरअसल सरकार ने 2027 तक टोक्यो से 10 हज़ार लोगों को ग्रामीण इलाकों में शिफ्ट करने का लक्ष्य रखा है 2021 में सरकार ने इसके लिए 1184 परिवारों का सपोर्ट किया था जबकि 2020 में यह संख्या 290 थी बीते सालों में सरकार ने इस तरह की योजना के तहत तीन लाख खर्च किए हैं हालांकि नई योजना इस साल अप्रैल से लागू होगी और इसमें सरकार की बड़ी धनराशि खर्च होने का अनुमान है वही नई योजना के अनुसार 10 लाख येन मुआवजे के अलावा सरकार ऐसी परिवारों को बच्चे के लिए अतिरिक्त सहायता राशि देगी हालांकि या मदद उन्हें ही दी जाएगी जो सेंट्रल टोक्यो में 5 साल या उससे अधिक समय से रह रहे हैं रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर परिवार वाले स्थानीय इलाके में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी माना जा रहा है कि इस लोकलुभावन योजना से ज्यादातर लोग इसकी और आकर्षित हो सकते हैं

फिलहाल दिलचस्प आंकड़ा है कि टोक्यो की आबादी में पिछले साल पहली बार गिरावट दर्ज की गई है हालांकि जापान के नीति निर्माताओं का मानना है कि शहर की जनसंख्या घनत्व को कम करने के लिए काफी कुछ किए जाने की जरूरत है एक्सपोर्ट्स की सलाह है कि लोगों को देश के अनफैशनेबल हिस्सों में नया जीवन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए देश के युवाओं में टोक्यो ओसाका और अन्य बड़े शहरों की ओर आने का चलन कई सालों से बना हुआ है इसमें बड़े शहरों पर जनसंख्या का बोझ लगता गंभीर होता जा रहा है