पहले से ज्‍यादा ताकतवर बनकर उभरे शी जिनपिंग, तीसरी बार बने चीन के राष्‍ट्रपत‍ि..

117
china
china

चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की शुक्रवार को 14वीं मीट‍िंग में शी जिनपिंग को राष्ट्रपति के रूप में अभूतपूर्व तीसरा कार्यकाल शुरू करने के ल‍िए मंजूरी दी गई. शी ज‍िनप‍िंग अगले 5 सालों तक इस अहम ज‍िम्‍मेदारी को तीसरे टर्म के रूप में संभालेंगे. चीन के ल‍िए अगले 5 सालों में देश और विदेश में चुनौतियों के बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को चलाने की ज‍िम्‍मेदारी उनके ऊपर होगी. अपने पहले दो कार्यकाल में उन्‍होंने चीनी सरकार और अर्थव्यवस्था पर मजबूत पकड़ बनाई है.

अर्थव्यवस्था पर मजबूत पकड़ बनाई

दरअसल रिपोर्ट के मुताब‍िक शी जिनपिंग को 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के चल रहे सत्र में सर्वसम्मति से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) का अध्यक्ष और केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) का प्रमुख चुना गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here