Weather Update : दिल्ली समेत उत्तर भारत में बढ़ेगी सर्दी – यूपी में रहेगी धुंध वाली धुप

228
weather-update

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड के बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक तापमान में गिरावट देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. ऐसे में आने वाले समय में दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.

उत्तर प्रदेश में आज बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.