क्या जेल की रोटी खाएंगे KRK? मनोज बाजपेयी को ‘चरसी गंजेड़ी’ कहना पड़ा भारी, गिरफ्तारी वारंट जारी..

55

‘गुलमोहर’ स्टारर मनोज बाजपेयी से पंगा लेना शायद फिल्म निर्माता, अभिनेता और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को भारी पड़ता दिखाई दे रहे हैं. इंदौर जिला अदालत ने केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अभिनेता मनोज बाजपेयी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. मामला सोशल मीडिया से शुरू केआरके ने किया था, जब उन्होंने मनोज बाजपेयी के खिलाफ साल 2021 में दो आपत्तिजनक ट्वीट किए थे.

दरअसल इंदौर जिला अदालत ने कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के खिलाफ अभिनेता मनोज बाजपेयी द्वारा दायर मानहानि के मामले में उपस्थित नहीं रहने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मनोज बाजपेयी के वकील परेश जोशी ने ये जानकारी दी है.

10 मई को केआरके को कोर्ट में होना पड़ेगा हाजिर

ट्विटर पर मनोज बाजपेयी को केआरके द्वारा ‘चरसी गंजेड़ी’ कहे जाने के आरोप में दर्ज कराया गया है. वकील परेश जोशी ने बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) ने मुवक्किल की अर्जी पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत में उनकी हाजिरी के लिए 10 मई की तारीख तय की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here