ब्रिटेन सरकार विकिलीक्स के संस्थापक को अमेरिका प्रत्यर्पित करेगी

245
Wikileaks Founder Julian Assange
Wikileaks Founder Julian Assange

ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार ने जासूसी के आरोपों का सामना कर रहे विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिका को सौंपने का आदेश दे दिया है।

ब्रिटेन सरकार की होम सेक्रेटरी प्रीति पटेल ने शुक्रवार को प्रत्यर्पण आदेश पर हस्ताक्षर किया और उसके बाद उनके विभाग ने कहा ‘यह अप्रैल में एक ब्रिटिश अदालत के फैसले का पालन करता है कि असांजे को अमेरिका भेजा जा सकता है।’गृह कार्यालय ने एक बयान में कहा कि “ब्रिटेन की अदालतों ने यह नहीं पाया है कि असांजे के प्रत्यर्पण के लिए यह दमनकारी, अन्यायपूर्ण या प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा।