क्यों फंसा भारत का एक और पड़ोसी? श्रीलंका और पाक के बाद बांग्लादेश भी कंगाली की राह पर..

148
bangladesh
bhnnews

पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद भारत के एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश की माली हालत खस्ता है डॉलर की कमी झेल रहे बांग्लादेश में महंगाई और उत्पादों की नियत पर भारी संकट बना हुआ है अप्रैल 2022 से बांग्लादेश की तरफ से आया कि प्रतिबंधों सहित कई उपायों के बावजूद यहां की आर्थिक स्थिति बेहतर बहाल नहीं हो पा रही है इधर और गैस की कीमतों में लगातार बढ़त आम जनता और यहां के उद्योग धंधे पर असर डाल रहा है

बांग्लादेश में समग्र आर्थिक गतिविधियों को नुकसान पहुंचा रहा

दरअसल एक्सपोर्ट्स की माने तो विदेशी मुद्रा संकट और अवैध लेनदेन के कारण बांग्लादेश में समग्र आर्थिक गतिविधियों को नुकसान पहुंचा रहा है विदेशी मुद्रा भंडार के पर्याप्त नहीं होने के कारण कई व्यापारिक बैंक आया को लेकर लेटर ऑफ क्रेडिट जारी नहीं कर पा रहे हैं बांग्लादेश बैंक के पूर्व गवर्नर सालेउद्दीन अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा सरकार को तुरंत ओवर इनवॉइस सिंह की जांच करनी चाहिए फिलहाल विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने संकट के लिए सरकार को दोषी ठहराया है उस पर अब अरबों डॉलर की वैनिटी परियोजनाओं पर नकदी बर्बाद करने का आरोप लगाया इसके चलते शेख हसीना के इस्तीफे और आम चुनाव की मांग कराने की मांग तेज हो गई है बांग्लादेश उन कई दक्षिण एशियाई देशों में से एक है जो पिछले 1 साल में आर्थिक झटके से निपटने की कोशिश कर रहा है जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है