WHO के महानिदेशक ने फिर दी वार्निंग, कहा- अभी कोविड-19 से निपटने के लिए अभी काफी लंबा रास्ता करना है तय

204
WHO Chief
WHO Chief

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन(WHO) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कोरोना महामारी को लेकर फिर एक बड़ा बयान दिया है. अपने पुराने दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी खत्म नहीं हुई है, लेकिन अंत दिखाई दे रहा है. घेब्रेयसस ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले टेड्रोस ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए विश्व कभी भी बेहतर स्थिति में नहीं थी अंत अब सामने है. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने एक साक्षात्कार में ऐलान किया था कि USA में ‘महामारी खत्म हो गई है’.

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए टेड्रोस कम उत्साहित दिखाई दिए. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अंत को देखने में सक्षम होने का मतलब यह नहीं है कि महामारी खत्म हो गई है. उन्होंने दोहराया कि महामारी को समाप्त करने के लिए विश्व अब तक की सबसे अच्छी स्थिति में थी. साप्ताहिक मौतों की संख्या में गिरावट जारी थी. जनवरी 2021 में मृत्यु दर चरम पर था. अभ उसका सिर्फ 10 प्रतिशत है.