अखिलेश पर भड़के योगी सरकार के मंत्री कहां- पहले फिल्म स्टार सैफई महोत्सव में नाचते थे..

113
AK
AK

यूपी सरकार में मंत्री आजाद अंसारी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और विपक्ष पर जमकर हमला बोला है दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज पूरा विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है इसलिए ऐसे बेतुके बयान देता रहता है बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात की थी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुकेश अंबानी से योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर तंज कस दिया है जिस पर दानिश आजाद ने पलटवार किया है

सीएम योगी के नेतृत्व में बदला है फिल्म जगत का माहौल

दरअसल दानिश आजाद ने कहा कि विपक्ष आज मुद्दा विहीन है इसलिए ऐसे अंगल आरोप लगाता है आज सीएम योगी के नेतृत्व में बदला है फिल्म जगत का माहौल है और ऐसे में उद्योगपति इस प्रदेश में आ रहे हैं दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि यूपी की तस्वीर बदली है पहले सिनेमा जगत के कलाकार केवल सैफई महोत्सव में नाचते थे लेकिन अब यूपी में बड़े स्तर पर फिल्में बनती हैं और कलाकारों को सम्मान मिलता है यूपी के मोहल्ले उद्योगपतियों को खींचा है जिसकी तुलना विदेश में भी की जाती है अखिलेश यादव का यह बयान निराशाजनक है जो फिल्म जगत का टारगेट कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पहली बार कोई सीएम निवेश के लिए अलग-अलग उद्योगपतियों से जाकर खुद मिल रहा है और यूपी का माहौल बदल रहा है जो विपक्ष को पच नहीं रहा है

फिलहाल मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि बीजेपी ने फिल्म को यूपी में प्रोत्साहित किया है लखनऊ मेरठ गोरखपुर बनारस सब जगह फिल्म की शूटिंग होती है और बेखौफ होकर निर्देशक यहां पर आ रहे हैं जब सपा की सरकार थी तब लोगों के मन में डर था आज डर केवल अपराधियों के मन में और संगत बेखौफ होकर अपना काम कर रहा है