जब जब बना खलनायक, हिला दिया बॉक्स ऑफिस, हीरो से ज्यादा विलेन की हुई डिमांड..

244

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. फिल्म में उनके किरदार और उनके लुक पर खूब बातें हो रही हैं. आने वाली इस फिल्म में सैफ साउथ के स्टार प्रभाष संग मुकाबला करते हुए देखे जाएंगे. इसी बीच सैफ की दूसरी बड़ी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बन चुका है. इस फिल्म में वह ‘आरआरआर’ फेम जूनियर एनटीआर के संग दिखने वाले हैं. इस फिल्म का टाइटल है ‘देवरा’. खास बात ये हैं कि इस फिल्म से एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपना साउथ डेब्यू कर रही हैं. ये पहली बार होगा जब किसी बड़े पर्दे पर सैफ, जाह्नवी और जूनियर एनटीआर संग दिखेंगे.

सैफ का निगेटिव किरदार

अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ में सैफ का क्या किरदार ये अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन एक बात साबित हो चुकी है सैफ दमदार दिखने वाले हैं. ये उनकी दूसरी ऐसी फिल्म है जिसके लिए फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं सैफ आने वाली इस एक्शन फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो सैफ छठवीं बार निगेटिव रोल में दिखेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैफ अली खान ने जब जब निगेटिव रोल निभाए उनकी वो फिल्म सुपरडूपर हिट साबित हुई. इतना ही नहीं वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर खूब वाहवाही लूटी. सैफ से सबसे पहले फिल्म ‘क्या कहना’ में निगेटिव रोल किया था. यह फिल्म साल 2000 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. उस समय यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की कमाई की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here