टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस हुआ तो भड़के ओवैसी कहा – टीपू की विरासत को भाजपा कभी मिटा नहीं पाएगी

159
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi attacks Congress
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi

टीपू सुल्तान विवाद पर एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले लेकिन टीपू की विरासत को कभी मिटा नहीं सकती है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा ने टीपू एक्सप्रेस ट्रेन का नाम वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया। किसी और ट्रेन का नाम वोडेयार किया जा सकता था लेकिन नहीं, इन्होंने जानबूझकर टीपू सुल्तान की विरासत को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देता हूं भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन कभी भी टीपू की विरासत को मिटा नहीं पाएगी। टीपू सुल्तान ने भाजपा को नाराज कर दिया क्योंकि उन्होंने उनके ब्रिटिश आकाओं के खिलाफ तीन युद्ध छेड़े थे।


गौतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के अनुरोध के बाद ‘टीपू एक्सप्रेस’ ट्रेन का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया है। अपने ट्विटर अकाउंट पर खबर साझा करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि शुक्रवार के लिए अच्छी खबर! अब टीपू एक्सप्रेस के बजाय वोडेयार एक्सप्रेस आपकी सेवा करेगी। मैसूर-तालगुप्पा ट्रेन कुवेम्पु एक्सप्रेस होगी। इस प्रयास का समर्थन करने के लिए अश्विनी वैष्णव जी और प्रह्लाद जोशी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।