कांग्रेस में हुआ रास्ता बंद तो क्या होगा वरुण गाँधी का सियासी भविष्य?

205
bhn
bhn

अपनी ही पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधने वाले पीलीभीत में भाजपा सांसद वरुण गांधी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है वरुण को लेकर राहुल के इस बयान की सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है

उस विचारधारा को मैं एक्सेप्ट नहीं कर सकता

दरअसल आपको बता दें कि जब राहुल से पूछा गया क्या आप वरुण से मिलेंगे इस पर उन्होंने कहा देखिए वह बीजेपी में है शायद वो यहां चलेंगे तो उन्हें प्रॉब्लम हो जाएगी मगर मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से नहीं मिलती है मैं आरएसएस के ऑफिस में नहीं जा सकता हूं आप मेरा गला काट दो पर मैं नहीं जा सकता मेरा जो परिवार है उसकी एक विचारधारा है उसकी एक अलग थिंकिंग सिस्टम है और जो वरुण गाँधी की विचारधारा एक समय में अलग हो गयी थी और शायद आज भी उस विचारधारा को अपनाया हो तो उस विचारधारा को मैं एक्सेप्ट नहीं कर सकता हूं राहुल गांधी ने आगे कहा मैं जरूर प्यार से मिल सकता हूं गले लग सकता हूं मगर उस विचारधारा को मैं एक्सेप्ट नहीं कर सकता इंपॉसिबल है मेरे लिए

फिलहाल बीते काफी समय से अपनी ही सरकार पर हमलावर चल रही बड़ों को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अब कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं मगर अब राहुल गांधी के इस बयान के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस में बरूच की एंट्री आसान नहीं है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में वरुण अपने सियासी भविष्य को लेकर क्या फैसला लेते हैं