राजनीति

West Bengal Election: बीजेपी का तेजस्वी पर निशाना कहा – ममता बनर्जी के सामने क्‍यों बंद हो गई बोलती

पश्‍च‍िम बंगाल के विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के लिए चुनाव प्रचार के दौरान मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banarjee) द्वारा बिहार और उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों को गुंडा कहे जाने पर बिहार भाजपा (BJP) ने करारा हमला बोला है। भाजपा ने ममता की बु‍द्धि भ्रष्‍ट होने की बात कही है और इस मामले को लेकर राजद नेता तेजस्‍वी यादव (RJD Leader Tejaswi Yadav) को भी घेरा है। भाजपा ने पूछा है कि बिहार के लोगों को गुंडा कहे जाने पर तेजस्‍वी की बोलती क्‍यों बंद हो गई है? गौरतलब है कि बंगाल में चुनाव प्रचार की शुरुआत से ही ममता लगातार बाहरी गुंडों को बुलाए जाने की बात कहती रही हैं। पिछले दिनों उन्‍होंने नंदीग्राम (Nandigram Election Campaign) में खुद के लिए वोट मांगते हुए फिर से कहा कि बंगाल में बिहार और यूपी से आए गुंडे गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

ममता दीदी बुद्धि-विवेक सब खो चुकी हैं : आरके सिन्हा

भाजपा के संस्थापक सदस्य और राज्यसभा के पूर्व सदस्य आरके सिन्हा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी बुद्धि-विवेक सब खो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने कल नंदीग्राम में कहा कि उन पर जितने हमले हुए, ये सब बिहार और यूपी के गुंडों ने किए हैं। सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटक करना उनकी पुरानी आदत है। जिससे बंगाल की जनता भलीभांति परिचित है। अभी वे जिसे हमला बता रही हैं, उससे बड़ा कोई ढोंग हो ही नही सकता। किसी का पैर टूटा हो, पैर में फ्रैक्चर हो, वह घूमता फिरे ऐसा संभव नहीं होता। सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी ने बिहार का ही नहीं बंगाल का और अपने पूर्वजों का भी अपमान किया है। ममता बनर्जी के पूर्वज भी उतने ही बिहारी थे, जितने कि हमारे पूर्वज थे। उन्होंने कहा ममता बनर्जी क्षेत्र और प्रांत के नाम पर वैमनस्य फैलाने का जो काम कर रही हैं उससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा।

ममता बनर्जी द्वारा बिहार-यूपी के लोगों के खिलाफ दिए गये बयान पर तेजस्वी को घेरते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि सत्ता के लिए तेजस्वी अब इतने बेचैन हो चुके हैं कि अब उन्हेंं बिहार को बदनाम करने वाले राजनेताओं की चिरौरी करने में भी शर्म नहीं आती। ममता बनर्जी बिहार-यूपी के लोगों को अपराधी बता रहीं और उसपर तेजस्वी प्रतिक्रिया नहीं दें तो इससे समझा जा सकता है कि नेता प्रतिपक्ष के लिए बिहार की इज्जत और प्रतिष्ठा कोई मायने नहीं रखती। तेजस्वी के लिए अपनी राजनीति महत्वपूर्ण है और उसके लिए वे किसी से भी हाथ मिला सकते हैं।

भाजपा बोली- ममता के सामने हवा हो गई तेजस्‍वी की हिम्‍मत

रंजन ने कहा नेता प्रतिपक्ष की बंगाल में राजनीति जमाने की कोशिश पूरी तरह से ममता के रहमोकरम पर आश्रित है। उनके खिलाफ कुछ बोलने से बंगाल में तेजस्वी की सारी हेकड़ी धरी की धरी रह जाएगी। इसी वजह से तेजस्वी की सारी हिम्मत हवा हो गयी है। जिस तल्खी से बिहार में वह अमर्यादित भाषणों की झड़ी लगा देते हैं, ममता के खिलाफ वह सारी तल्खी फुसफुसा कर रह गयी है। तेजस्वी यह जान लें कि बिहार की जनता में आत्मसम्मान कूट-कूट कर भरा है। वक्त आने पर वह अपना अपमान करने वालों और उनका साथ देने वालों को मुहतोड़ जवाब जरुर देगी।

Ekta Singh

Ekta Singh covers Political, Entertainment and Sports News. She believes that it is a writer’s responsibility to make sure that the readers get valuable news and hence it is imperative that the words should be written in a manner that it should be easily understood by all.

Recent Posts

लखनऊ की इति राज बनीं मिसेज इंडिया यूनिवर्सल की फर्स्ट रनर अप..

लखनऊ की पूर्व एंकर इति राज ने मिसेज इंडिया यूनिवर्सल 2023 फर्स्ट रनरअप का खिताब…

12 months ago

एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का रिलीज हुआ जबरदस्त Teaser..

2002 के गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का टीजर…

12 months ago

2% इंट्रेस्ट लोन का जाल, चीन के चक्कर में पड़कर कहीं बांग्लादेश भी न बन जाए श्रीलंका..

1971 में अस्तित्व में आए बांग्लादेश चीनी कर्ज में फंसता जा रहा है. बांग्लादेश के…

12 months ago

कैलिफोर्निया में राहुल गांधी, बीजेपी ने कहा, ‘पीएम मोदी बॉस हैं’ यह बात कांग्रेस नेता नहीं पचा सकते..

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नई संसद में…

12 months ago

‘रवींद्र जडेजा BJP कार्यकर्ता, उनकी बदौलत CSK ने जीती IPL ट्रॉफी’, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई का बयान..

तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नमलाई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार आईपीएल विजेता बनने…

12 months ago