Weather Update : पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी -दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड शुरू

146
Weather update today

मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हो रही है. दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है तो वहीं पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. उधर, दिल्ली-NCR में ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम से आने वाली सर्द हवाएं दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ा रही हैं. आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, पुड्डुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है.

वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का भी अनुमान है. पहाड़ी इलाकों में तापमान में लगातार गिरावट के कारण अगले 3-4 दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ने की संभावना.

उत्तर प्रदेश में आज बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा यहां बारिश की भी संभावना है. इस ठंड और अधिक बढ़ सकती है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.