Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी, हरियाणा, दिल्ली, बिहार यूपी में छाया घना कोहरा, अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत

    283
    weather-update-today

    उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में भी दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत ज्यादातर राज्यों को सर्द हवाओं से राहत नहीं मिलेगी। सुबह के वक्त उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा दर्ज किया गया है, जिसके चलते लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। पहले ही बर्फीले हवाओं ने लोगों को परेशान किया हुआ है वहीं दूसरी तरफ कोहरे की मार से लोगों को रोज के काम करने में भी परेशानी आ रही है।

    ठंडी हवाओं के चलते ज्यादातर राज्यों में न्यूनतम तापमान भी गिर रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और आग का सहारा ले रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में बर्फबारी हो रही है। पर्यटक यहां पर भारी बर्फबारी का लुत्फ उठाने भी पहुंच रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में पड़ रही बर्फबारी के चलते ही मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है।

    यूपी में आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। बात अगर यूपी में स्थित मेरठ की जाए तो यहां पर पारा गिरने की आशंका जताई गई है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय की ग्रामीण कृषि सेवा के बुलेटिन के अनुसार आज दिन का तापमान 20 डिग्री से कम रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान पांच और सात डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है।