UP में शीतलहर की चेतावनी, 20 से 24 जनवरी के बीच बारिश के आसार..

577
winter
winter

यूपी में तेज हवाअें के चलते तापमान में गिरावट जारी है। दिन में धूप निकलने के बावजूद ठिठुरन बनी है। उत्तर प्रदेश में मौसम 20 जनवरी से नए तेवर दिखा सकता है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रदेश में 20 से 24 जनवरी के बीच कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।

हवा के असर से ठिठुरन में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई

दरअसल यूपी में सोमवार को दिन में धूप तो निकली रही, लेकिन हवा के असर से ठिठुरन में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई। लखनऊ में सोमवार को भी दिन में तेज धूप निकली। दोपहर 3 बजे तक तेज धूप रही। लेकिन तीन बजे के बाद पछुआ हवा में तेजी आ गई। इसके बाद धूप भी बेअसर हो गई और शाम होते-होते ठिठुरन बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार से पारा धीरे-धीरे फिर चढ़ेगा। कुछ इलाकों में मंगलवार को शीतलहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।