लखनऊ में मतदान होने है, देखिये लखनऊ की 5 अहम सीटो से किन-किन पार्टियों ने कौन-कौन से प्रत्याशी उतारे है.

338
Lucknow assembly election
Lucknow assembly election

लखनऊ में मतदान की तारीख नजदीक आते ही सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बीच उम्मीदवारों को लेकर भी नूरा-कुश्ती जारी है।

नमस्कार मैं अमन यादव स्वागत करता हूँ आपका BHN news में.

23 फरवरी को लखनऊ में मतदान होने है इसलिए आज हम बात करेंगे और जानेंगे कि यहाँ की 5 विधानसभा सीटो से किन-किन पार्टियों ने कौन-कौन से प्रत्याशी उतारे है.

सबसे पहले बात करते हैं लखनऊ कैंट सीट की.

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को लखनऊ मध्य के बजाय लखनऊ कैंट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। सपा ने राजू गाँधी, बसपा ने अनिल पाण्डेय और कांग्रेस ने दिलप्रीत सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है.

अब बात करते हैं लखनऊ मध्य सीट की

बीजेपी ने लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, बसपा ने आशीष चन्द्र श्रीवास्तव, कांग्रेस ने सदर जाफर और सपा ने रविदास मेहरोत्रा को यहाँ से प्रत्याशी बनाया है.

अब बात करते हैं लखनऊ पूर्व सीट की.

बीजेपी ने लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन, कांग्रेस ने पंकज तिवारी, सपा ने अनुराग भदौरिया और बसपा ने आशीष कुमार सिन्हा को यहाँ से प्रत्याशी बनाया है.

अब बात करते हैं लखनऊ उत्तर सीट की

बीजेपी ने लखनऊ उत्तर से सिटींग विधायक पर भरोसा जताते हुए नीरज बोरा को टिकट दिया. वहीँ सपा ने स्टुडेंट लीडर रहीं पूजा शुक्ला को टिकट दिया, बसपा ने सर्वर मलिक और कांग्रेस ने अज्जू श्रीवास्तव को यहाँ से प्रत्याशी बनाया है.

अब बात करते हैं लखनऊ पश्चिम सीट की.

लखनऊ पश्चिम से बीजेपी ने अनजनी श्रीवास्तव, सपा ने अरमान खान, कांग्रेस ने शबाना सिद्दीकी और बसपा ने कायम रज़ा खान को प्रत्याशी बनाया है.

सभी सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आयेंगे. पर सबसे ज़रूरी है मतदान देना. जैसे bhn न्यूज़ आपसे अपील करता आया है कि मतदान की छुट्टी को न करना ख़राब, वोट देना मतलब पांच साल का हिसाब.