आमिर के विज्ञापन पर भड़के विवेक अग्निहोत्री,बोले- ‘हिन्दुओं का मजाक उड़ाते हैं ये बेवकूफ’

243
NEW ADD

आमिर खान और कियारा आडवाणी का एक विज्ञापन इस दिनों चर्चा में छाया हुआ है। इस ऐड पर आरोप लग रहे हैं कि इसने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे हिंदुओं के खिलाफ षड़यंत्र बता रहे हैं। अब द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्ट विवेक अग्निहोत्री ने इसका वीडियो शेयर करके ऐड के मेकर्स को लताड़ लगाई है।

आमिर के इस नए विज्ञापन से विवेक बहुत नाराज नजर आए और एक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘ऐसी बकवास करते हैं और फिर कहते हैं कि हिंदू उन्हें ट्रोल कर रहे हैं…बेवकूफ।’ बता दें कि विज्ञापन में आमिर और कियारा आडवाणी ने काम किया है। इसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन बने दिख रहे हैं। ऐड में परंपरा के उलट शादी के बाद आमिर को कियारा के घर जाते देखा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह पत्नी के बीमार पिता की जिम्मेदारी उठाना चाहता है। सोशल मीडिया पर आमिर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here