यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिको को रूसी हमलो के बारे में USA ने चेताया, कीव छोड़ने की बात कही है

255
usa-ukraine
usa-ukraine

6 महीने से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध अब और भी गहरा सकता है. रूस अब यूक्रेन पर फिर बड़ा हमला करने की तैयारी में है। इसी को लेकर USA ने खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर दी है कि रूस आने वाले दिनों में यूक्रेन के नागरिक प्रतिष्ठानों और सरकारी ढांचे पर हमला करने वाला है. आपको बता दे हाल ही में रूसी राष्ट्रपति के ब्रेन कहे जाने वाले एलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया दुगिन की हत्या के बाद अब इस तरह के कयास लग रहे हैं कि पुतिन यूक्रेन पर बड़ा हमला कर सकते हैं.

अमेरिकी अफसरों ने सोमवार को बताया कि हमें जानकारी मिली है कि रूस ने यूक्रेन के नागरिक व सरकारी ढांचे को तबाह करने के लिए तैयारी तेज कर दी है. हम जानते हैं कि यूक्रेन के नागरिकों व सरकारी ढांचे पर रूसी खतरा कायम है. इसे लेकर USA ने अपने नागरिकों को कीव छोड़ने की बात कही है.

रूस ने सोमवार सुबह दक्षिणी यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े न्युकलियर पावर प्लांट के पश्चिमी शहरों पर मिसाइल दागे हैं. यूक्रेन ने रूसी हमलों के डर से सोवियत शासनकाल के समय से आयोजित हो रहे स्वतंत्रता समारोह की रैलियों पर पाबंदी लगा दी है.