ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शनने बढ़ाई एलन मस्क की टेंशन – पेप्सी के फर्जी अकाउंट ने किया कोक के लिए किया ट्वीट

269
Elon Musk Puts Twitter Deal on Hold

ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को रोलआउट करने के कुछ ही समय बाद ढेरों फर्जी अकाउंट्स सामने आए जिस वजह से यूजर्स के बीच चिंता काफी बढ़ गई है. बता दें कि Elon Musk का 8 डॉलर देकर ब्लू टिक पाने का यह फैसला उल्टा पड़ता नजर आ रहा है, क्योंकि फर्जी अकाउंट रखने वाले यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक बैज पा रहे हैं जिस वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. बता दें कि हाल ही में Pepsi का एक फर्जी ट्विटर अकाउंट सामने आया है जिससे Coke के लिए एक ट्वीट किया गया है

पैसे देकर फर्जी अकाउंट को मिला ब्लू टिक

बता दें कि पेप्सी नाम का फर्जी अकाउंट बनाने वाले यूजर ने ब्लू सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाकर ब्लू बैज प्राप्त किया और फिर अकाउंट से ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा था ‘Coke बेहतर है’.

इस ट्वीट को देखने के बाद ट्विटर यूजर्स काफी हैरान हुए क्योंकि यह ट्वीट वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से किया गया था. लेकिन जब गौर से पेप्सी नाम के इस ट्विटर अकाउंट को देखा गया तो पता चला है कि इस फर्जी अकाउंट का हैंडल PEPSICO नहीं बल्कि PEPICO था. बता दें कि इस अकाउंट का पता चलने के बाद इस फेक अकाउंट को रिमूव कर दिया गया है.