अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान ने कहा ‘बाल ढकने से नहीं चलेगा काम, पूरे शरीर पर हो पर्दा’

203
taliban news

तालिबान के शीर्ष नेताओँ ने सभी महिलाओं को पब्लिक प्लेसेस पर चेहरा सहित पूरे शरीर को ढकने वाले बुर्के को पहनने का आदेश दिया है. इस फरमान के साथ ही यह साबित हो गया कि तालिबान की कट्टरपंथी सोच नहीं बदली है. आपको बता दे कि तालिबान ने पिछले शासन काल में भी औरतों पर इसी तरह की सख्त पाबंदी लगाई थी. तालिबान के आचरण और नैतिकता मंत्री खालिद हनाफी ने कहा, हम चाहते हैं कि हमारी बहनें सुरक्षाऔर सम्मान के साथ रहें.

वहीँ तालिबानी सरकार के मंत्री के अधिकारी शीर मोहम्मद ने एक बयान में कहा, सभी सम्मानित महिलाओं के लिए पर्दा जरूरी है और सबसे बेहतर बुर्का (सिर से लेकर पैर तक ढंकने वाला बुर्का) है, जो हमारी परंपरा का हिस्सा भी है.