72 साल के दिनेश गुणवर्धने बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति

334
sri lanka news prime minister
sri lanka news prime minister

श्रीलंका में राष्ट्रपति के बाद नए पीएम के नाम का ऐलान भी हो चुका है.72 साल के दिनेश गुणवर्धने को नया प्रधानमंत्री चुना गया हैं. संसद में सदन के नेता ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. गुणवर्धने पिछली गोटबाया-महिंदा सरकार में विदेश मामलों और शिक्षा के मंत्री थे. उनके परिवार का भारत से गहरा नाता रहा है. गुणवर्धने के पिता फिलिप गुणवर्धने ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी.

USA और Netherlands में शिक्षित दिनेश गुणवर्धने एक ट्रेड यूनियन नेता और अपने पिता फिलिप गुनावर्धने की तरह सेनानी रह चुके हैं. फिलिप गुनावर्धने को श्रीलंका में समाजवाद के जनक के रूप में जाना जाता है. फिलिप गुनावर्धने का भारत के प्रति प्रेम और साम्राज्यवादी कब्जे के खिलाफ स्वतंत्रता की दिशा में प्रयास 1920 के दशक की शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका से शुरू हुआ था. इस काम में उनकी पत्नी मे भी बखूबी साथ दिया.