श्रीलंका में Shoot at Sight के आर्डर, हिंसा को रोकने के लिए लिया गया फैसला

221
Shoot at sight order in sri lanka

श्रीलंका देश इन दिनों आर्थिक संकट के साथ-साथ राजनैतिक हालात से भी जूझ रहा है। लगातार वहां से हिंसा की खबरे आ रहीं है, कहीं आगजनी तो कहीं हत्या के मामले सामने आ रहें हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री महिंंद्रा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन पीएम के इस्तीफे से पहले ही विरोध-प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया जिसमें एक माननीय सांसद की भी मौत हो गयी।

श्रीलंका से ताज़ा खबर यह है कि श्रीलंका में दोबारा इमरजेंसी लगा दी गयी है और सड़क पर किसी भी प्रदर्शनकारी या उपद्रवी को देखते ही गोली मारने( Shoot at sight ) के आदेश दिये गए हैं.।