महारानी एलिजाबेथ-II का रॉयल अंतिम संस्कार आज, विश्व की मशहूर हस्तियां होंगी शामिल

345
queen elizabeth royal funeral
queen elizabeth royal funeral

इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ-II का आज 19 सितंबर को अंतिम संस्कार होगा। इसे विश्व का सबसे बड़ा अंतिम संस्कार माना जा रहा है, क्योंकि न तो ब्रिटेन और न ही विश्व के इतिहास में ऐसा कभी हुआ है। यह ब्रिटेन के 70 साल के इतिहास को भी बदलने जा रहा है, क्योंकि 70 साल पहले महारानी एलिजाबेथ के पिता जॉर्ज-6 का रॉयल तरीके से अंतिम संस्कार हुआ था। 70 साल बाद बदलाव यह होगा कि चूंकि अब डिजिटल युग है, लिहाजा इसे लाइव टेलिकास्ट किया गया ताकि अरबों लोग इसे घर बैठकर देख सकेंगे। यह ब्रिटेन में अब तक का सबसे बड़ा रॉयल अंतिम संस्कार और सुरक्षा ऑपरेशन होगा। इंग्लैंड की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ-II का आज शाही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, जो कि यह ब्रिटेन में अब तक का सबसे बड़ा अंत्येष्टि कार्यक्रम होगा। इससे पहले वेस्टमिंस्टर हॉल में अपनी महारानी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग कड़ाके की ठंड में 8 किलोमीटर तक लंबी कतारों में भूखे.प्यासे खड़े रहे हैं। आम लोग महारानी की एक झलक ब्रिटिश टाइम के हिसाब से सोमवार तड़के 6.30 बजे ;भारत में दिन में 11 बजे तक ही कर सकते हैं। ऐसे में भीड़ बढ़ती जा रही है।

क्वीन के अंतिम संस्कार में विश्वभर के शाही परिवार के सदस्यों समेत करीब 500 दुनियाभर के नेता शामिल होंगे. शाही ताबूत को जुलूस की शक्ल में पैलेस आफ वेस्टमिंस्टर के वेस्टमिंस्टर हॉल से वेस्टमिंस्टर एबे ले जाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार की रस्में पूर्वांह्न 11 बजे शुरू होंगी और करीब एक घंटे बाद दो मिनट के राष्ट्रीय मौन के साथ संपन्न होगी.