पाकिस्तान सरकार ने तालिबान को लिखा पत्र, आतंकी मसूद अजहर की गिरफ्तारी की रखी मांग

243
masood azhar
masood azhar

पडोसी देश में शहबाज़ शरीफ की सरकार नेअफगानिस्तान में सत्ता पर काबिज़ तालिबान सरकार को पत्र लिखकर आतंकी सरगना मौलाना मसूद अजहर को गिरफ्तार करने की मांग की है। अजहर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक है तथा संयुक्त राष्ट्र का घोषित आतंकी है।

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पडोसी देश के विदेश मंत्रालय ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को गिरफ्तार करने के लिए अफगानिस्तान को पत्र लिखा है। पाकिस्तान ने अपने पत्र में कहा है कि मसूद अजहर के नंगरहार और कुनार इलाकों में छिपे होने की संभावना है। इसलिए उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर सूचित किया जाना चाहिए।

आपको बता दे कि पाकिस्तान ने यह कदम भारत और पश्चिमी देशों के दबाव में उठाया है। मसूद अजहर को दो अन्य आतंकियों के साथ 1999 के कंधार विमान अपहरण कांड के यात्रियों की रिहाई के बदले में भारत ने रिहा किया था। पाक समर्थित आतंकी काठमांडू-दिल्ली फ्लाइट को अपहरण करने के बाद अफगानिस्तान के कंधार लेकर गए थे।