Pakistan: इमरान खान बोले- बीजेपी के रहते भारत-पाक रिश्ते नहीं सुधर सकते

235
Imran Khan

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि वह पाकिस्तान और भारत के बीच अच्छे संबंध चाहते हैं, लेकिन जब तक राष्ट्रवादी बीजेपी सत्ता में है तब तक ऐसा होने की गुजाइंश नहीं है. ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ को सोमवार को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने इस बात पर जोर दिया कि अगर दोनों पड़ोसी देश एक-दूसरे के साथ व्यापार स्थापित करते हैं तो क्या आर्थिक फायदे हो सकते हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह संभव है। भाजपा सरकार का इन मुद्दों पर राष्ट्रवादी दृष्टिकोण है। यह निराशाजनक है , क्योंकि आपके पास हल के लिए कोई गुजाइंश नहीं है, वे राष्ट्रवादी भावनाएं भड़काते हैं। एक बार राष्ट्रवाद का यह जिन्न बोतल से बाहर आ गया, तो उसे वापस डालना बड़ा मुश्किल होता है। हालांकि, भारत ने बार-बार पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवाद, दुश्मनी एवं हिंसा से मुक्त माहौल में उसके साथ सामान्य पड़ोसी जैसा संबंध रखना चाहता है।