‘इयान’ तूफ़ान ने अमेरिका में मचाई भारी तबाही, कई लापता

170
ian hurricane
ian hurricane

खतरनाक चक्रवाती तूफान ‘इयान’ की वजह से USA में फ्लोरिडा तट पर बड़ा हादसा होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से क्यूबा से प्रवासियों को ले जा रही एक नाव के डूबने की सूचना दी है। खबर में यूएस बॉर्डर पुलिस के हवाले से बताया गया है कि हादसे के बाद से नाव में सवार 23 लोग लापता हो गए थे। हालांकि इनमें से तीन को बाद में बचा लिया गया। जबकि 20 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

अमेरिकी बॉर्डर पर गश्ती पुलिस ने बुधवार को बताया कि चक्रवाती तूफान इयान के फ्लोरिडा पहुंचने से कुछ घंटे पहले प्रवासियों को ले जा रही एक नाव डूब गई और 23 लोग लापता हो गए। अफसरों ने बताया कि बाद में तीन लोगों को बचा लिया गया और नाव पर सवार चार लोग तैरकर किनारे पर सुरक्षित जगह पहुंचने में कामयाब रहे।