पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने महिला जज पर विवादित टिपण्णी को लेकर मांगी माफ़ी

1259
Imran khan
Imran khan

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आखिरकार अपनी विवादित टिपण्णी को लेकर माफ़ी मांग ली है। आपको बता दे पाकिस्तान की महिला जज पर विवादित टिपण्णी देकर बुरे फंसे इमरान खान ने महिला जज से माफी मांगी ली है. पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश जेबा चौधरी की कोर्ट में पेश हुए थे. जेबा चौधरी वही न्यायधीश हैं, जिनके खिलाफ पूर्व क्रिकेटर ने विवादित बयान दिया था. चौधरी की कोर्ट में पेश होने के बाद इमरान खान ने अपनी धमकी के लिए उनसे माफी मांगी और खेद व्यक्त किया. हालांकि महिला जज जेबा कोर्ट में मौजूद नहीं थीं. पूर्व पीएम ने रीडर और स्टेनो के सामने गैर-मौजूद महिला जज से माफी मांगी और कहा, ‘जब जेबा चौधरी आएं, तो उन्हें बताएं कि इमरान खान उनसे माफी मांगने आए थे.’

ये विवाद तब शुरू हुआ, जब राजधानी में 20 अगस्त को एक रैली के दौरान इमरान ने अपने सहयोगी शाहबाज गिल के साथ की गई बदसुलूकी को लेकर पुलिस अफसरों, चुनाव आयोग और सियासी विरोधियों के खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी दी थी. गिल को राजद्रोह के आरोप में अरेस्ट किया गया था. उन्होंने जज ज़ेबा चौधरी के उस फैसले पर ऐतराज़ जताया था, जिसमें उन्होंने गिल को दो दिन की हिरासत में भेजने की पुलिस की गुज़ारिश को स्वीकार कर लिया था और कहा था कि उन्हें तैयार रहना चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.