अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में शैक्षणिक सेंटर के बाहर बम ब्लास्ट, 32 लोगों ने गंवाई जान

195
kabul bomb blast
kabul bomb blast

तालिबान शासित अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार सुबह एक खतरनाक ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में कम से कम 32 लोगों की जान चली गई है, जबकि 40 से ज्यादा अन्य लोग ज़ख़्मी हो गए. ब्लास्ट एक शैक्षणिक सेंटर पर हुआ. काबुल के पुलिस प्रवक्ता खालिद जारदान ने विदेशी मीडिया से बात करते हुए बताया कि ब्लास्ट काज एजुकेशन सेंटर पर स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7.30 बजे हुआ.

पुलिस प्रवक्ता खालिद जारदान ने आगे बताया कि इस ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हो गई है. ब्लास्ट के बारे में सूचना मिलते ही बड़ी गिनती में सिक्योरिटी फाॅर्स मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि इस ब्लास्ट में किस तरह के डायनामाइटका इस्तेमाल किया गया है, इसके बारे में जांच के बाद बताया जाएगा.