पाकिस्तान के विदेश मंत्री बने बिलावल भुट्टो जरदारी

226
Bilawal Bhutto Zardari

तमाम कयासों को सही साबित करते हुए बिलावल भुट्टो-जरदारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रीबन गए हैं.उन्होंने बुधवार को शपथ लेकर यह पदभार संभाला। इसके साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नई सरकार में बिलावल की भूमिका को लेकर लगायी जा रही अटकलों को विराम लग गया. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे समारोह में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर अली भुट्टो के बेटे 33 वर्षीय बिलावल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

गौरतलब है कि बिलावल पिछले ही सप्ताह पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पार्टी के अध्यक्ष नवाज शरीफ से लंदन में मिले थे और पाकिस्तान में राजनीतिक हालात पर चर्चा की थी. इन दौरान दोनों नेताओं ने राजनीति और राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया था. इस मुलाकात के एक सप्ताह बाद आज बिलावल ने विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली है.