अमेरिका: अस्पताल में गोलीबारी से पांच की मौत, दस दिन के अंदर दूसरी घटना

192
america gun violence

अमेरिका में गन वायलेंस कितना ज़्यादा है ये तो सबको पता है। आये दिन कोई न कोई सरफिरा किसी बेगुनाह को मारता ही रहता ह। एक बार फिर से अमेरिका के ओक्लाहोमा के टुल्सा शहर फिर गोलीबारी की घटना हो गई। ST. Francis hospital परिसर की नैटेली बिल्डिंग में गोलीबारी हुई। टुल्सा पुलिस के मुताबिक़ अज्ञात हमलावर ने चार लोगों को गोलियों से भून दिया। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शूटर को मार गिराया।

गौरतलब है कि अमेरिका में लचर शस्त्र लाइसेंस कानून के चलते अक्सर गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिनमें बेगुनाह लोग मारे जाते हैं। 24 मई को उवाल्डे के एक प्राइमरी स्कूल में हुई गोलीबारी में 19 बच्चों समेत 23 की मौत हो गई थी। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इन पर चिंता जताते हुए कहा था कि अब इस दिशा में कदम उठाने का वक्त आ गया है।