अफगानिस्तान में मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में बम विस्फोट, तीन अन्य जगहों पर भी बम फटे;

202
Punjab Mohali Blast

अफगानिस्तान में मजार-ए-शरीफ की एक मस्जिद में बम धमाके की खबर है. मजार-ए-शरीफ की मशहूर मस्जिद सेह डेकन भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित है और यहीं पर यह धमाका हुआ. इसके अलावा तीन अन्य जगहों (नंगरहार, काबुल और कुंदुज ) पर भी बम धमाके हुए हैं.मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

अबु अली सिना बाल्की जिला अस्पताल के प्रमुख घोसुद्दीन अनवारी ने बताया कि बहुत से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, उन्होंने घायलों की सही-सही संख्या बताने से इनकार किया और कहा कि कितने लोग घायल हुए हैं, इस बारे में बाद में अपडेट किया जाएगा.

पाकिस्तान बॉर्डर के पास स्थित नंगरहार में हुए धमाके में चार सैनिकों के मारे जाने की भी पुष्टि हो चुकी है. गौरतलब है कि रमजान के महीने में अफगानिस्तान में पिछल कुछ दिनों में एक के बाद एक कई धमाके हो चुके हैं, जिसमें बहुत से मासूमों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए.