Bhediya Trailer Out: रिलीज हुआ वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ का ट्रेलर

1150
bhediya
bhediya

वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है।ट्रेलर की शुरुआत वरुण धवन से होती है। इस ट्रेलर में नजर आ रहा है की कृति के साथ उनके दोस्त वरुण को उठाने की कोशिश करते हैं। लेकिन उन्हें काफी डर लगता है। यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी है तो इस ट्रेलर में मजेदार डायलॉग भी शामिल है। फिल्म में आपको काफी मजेदार सीन्स देखने को मिलने वाला है। फिल्म में मोगली का आइकॉनिक सॉन्ग जंगल- जगंल बात चली है भी सुनने को मिलेगा।

फिल्म भेड़िया में कृति सेनन जानवरों की डॉक्टर अनिका का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया था जिसमें वो हाथों में इंजेक्शन लिए नजर आ रही है। इस लुक को शेयर करते हुए कृति ने लिखा था ‘मिलिए डॉक्टर अनिका से, भेड़िया की डॉक्टर, इंसानों कृपया अपने रिस्क पर आना।’ अब फिल्म के नए पोस्टर में वरुण गुस्से से बौखलाए हुए दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में वरुण ने कहा, ‘भेड़िया के साथ जोर से गरजने के लिए तैयार हो जाइए!’