Uunchai Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर ‘ऊंचाई’ ने पकड़ी रफ्तार – दर्शकों को पसंद आ रही है फिल्म

225
Box Office

सूरज बड़जात्या की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘ऊंचाई’ बॉक्स ऑफिस पर तेजी से रेस लगा रही है। अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी औए अनुपम खेर स्टारर इस फिल्म पर भले ही वर्किंग डे का थोड़ा असर देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद फिल्म छठे दिन यानी कि बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब हुई। सूरज बड़जात्या के राजश्री प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने छठे दिन एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी और शानदार बिजनेस किया।

बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन ‘ऊंचाई’ का हुआ इतना कलेक्शन

लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद भी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘ऊंचाई’ दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रही। पहले दिन 1.81 करोड़ का बिजनेस करने वाली अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने दूसरे दिन एक लंबी छलांग लगाई और फिल्म ने 3.64 करोड़ का बिजनेस किया। रविवार को भी फिल्म का ने बढ़िया प्रदर्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड 4.71 करोड़ की कमाई की। हालांकि मंडे के टेस्ट में ये फिल्म थोड़ी पछड गई और फिल्म ने केवल 1.81 का कारोबार किया। इसके बाद मंगलवार को फिल्म का बिजनेस घटकर 1.76 हुआ, लेकिन बुधवार को एक बार फिर रफ्तार पकड़ी और 1.76 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here