उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021: आरक्षण सूची हुई जारी, देखें कौन सा गांव किसके लिए हुआ रिजर्व

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 : आरक्षण सूची हुई जारी, देखें कौन सा गांव किसके लिए हुआ रिजर्व

उत्तर प्रदेश शासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर आरक्षण सूची जारी कर दी है. चुनाव को लेकर आरक्षण सूची की लंबे समय से इंतजार हो रही थी. लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया. यूपी शासन की ओर से पंचायत चुनाव, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुख और पंचायत सदस्यों के पद पर होने वाले चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी गयी है.

प्रदेश के 75 जिलों में जिला पंचायत अध्‍यक्ष, 826 विकास खंडों में प्रमुख क्षेत्र पंचायत और 58,194 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के चुनाव के लिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा संवर्ग और महिला के अलावा सामान्‍य वर्ग के लिए निर्धारित कोटे की सूची जारी की. सिंह के मुता‍बिक प्रदेश में जिला पंचायत अध्‍यक्ष के लिए अनुसूचित जाति संवर्ग में छह महिला समेत कुल 16 सीटें आरक्षित की गई हैं. अन्‍य पिछड़ा वर्ग में सात महिला समेत कुल 20 सीटें आरक्षित की गई हैं जबकि महिलाओं के लिए 12 सीटों के अलावा 27 अन्‍य सीटें अनारक्षित की गई हैं. जिला पंचायत अध्‍यक्ष के लिए सभी वर्गों की मिलाकर महिलाओं के लिए कुल 25 सीटें आरक्षित की गई हैं.

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जिले : कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी , जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मिर्जापुर जिला

अनुसूचित जाति (स्त्री) के लिए आरक्षित जिले : शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई जिला

अन्य पिछड़ा वर्ग (स्त्री) के लिए आरक्षित जिले : संभल, हापुड़, एटा, बरेली , कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित जिले : आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर

स्त्रियों के लिए आरक्षित : कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़ , कन्नौज, हमीरपुर , बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र

अनारक्षित : अलीगढ़ , हाथरस, आगरा , मथुरा , प्रयागराज , फतेहपुर, कानपुर देहात , गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर , सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही.

ब्लॉक प्रमुख

अनारक्षित : 314

महिला : 113

ओबीसी : 223

एससी : 171

एसटी : 05

कुल : 826

ग्राम प्रधान आरक्षण सूची

अनारक्षित : 20,368

महिला : 9,739

ओबीसी : 15,712

एससी : 12,045

एसटी : 330

कुल : 58,194

उन्नाव पंचायत चुनावः

कुल ग्राम सभा – 1040

अनुसूचित जनजाति महिला- 1

अनुसूचित जनजाति- 1

अनुसूचित जनजाति कुल सीट- 2

अनुसूचित जाति (स्त्री) – 90

अनुसूचित जाति – 160

अनुसूचित जाति (कुल)- 250

अन्य पिछड़ा वर्ग (स्त्री) – 96

अन्य पिछड़ा वर्ग – 177

अन्य पिछड़ा वर्ग (कुल)- 273

स्त्री आरक्षण- 164

अनारक्षित- 351

देवरिया आरक्षण सूची

अनारक्षितः 417 सीटें

महिला आरक्षितः 198

ओबीसी (पुरुष): 214

ओबीसी (महिला): 114

एसपी (पुरुष): 121

अनसूचित (महिला): 69

एसटीः 32

एसटी (महिला) 20

आरक्षण सूची पर 8 मार्च कर आपत्तियां दर्ज करायी जा सकती है. 12 मार्च तक उनका निस्तारण किया जाएगा और अंतिम सूची का प्रकाशन 13 एवं 14 मार्च, 2021 को किया जाएगा. इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग मार्च के आखिरी सप्ताह में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी पंचायत चुनाव चार चरणों में कराये जाएंगे.

Mohd Badar

Mohd Badar manages and oversee the content produced for publications on the BHN news website. This includes reviewing all content produced, such as articles and photographs, developing strategies and style guidelines, and representing the brand at social events throughout the year. He manages the team of writers and editors, determine the look and feel of the publication, decide what to publish and oversee the publication's operations and policies as well.

Recent Posts

लखनऊ की इति राज बनीं मिसेज इंडिया यूनिवर्सल की फर्स्ट रनर अप..

लखनऊ की पूर्व एंकर इति राज ने मिसेज इंडिया यूनिवर्सल 2023 फर्स्ट रनरअप का खिताब…

11 months ago

एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का रिलीज हुआ जबरदस्त Teaser..

2002 के गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का टीजर…

11 months ago

2% इंट्रेस्ट लोन का जाल, चीन के चक्कर में पड़कर कहीं बांग्लादेश भी न बन जाए श्रीलंका..

1971 में अस्तित्व में आए बांग्लादेश चीनी कर्ज में फंसता जा रहा है. बांग्लादेश के…

11 months ago

कैलिफोर्निया में राहुल गांधी, बीजेपी ने कहा, ‘पीएम मोदी बॉस हैं’ यह बात कांग्रेस नेता नहीं पचा सकते..

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नई संसद में…

11 months ago

‘रवींद्र जडेजा BJP कार्यकर्ता, उनकी बदौलत CSK ने जीती IPL ट्रॉफी’, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई का बयान..

तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नमलाई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार आईपीएल विजेता बनने…

11 months ago