उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी हुए कोरोना संक्रमित

181
Deputy cm Brajesh Pathak

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. योगी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना की जद में आते जा रहे हैं. अब कानून मंत्री बृजेश पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुछ दिन पहले ही बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद पूरा परिवार होम क्वारनटीन हो गया था.

इससे पहले योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. योगी सरकार के अब तक आठ मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बीते महीने खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. उपेंद्र तिवारी से पहले योगी सरकार के कई अन्य मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

कोरोना संक्रमित मंत्रियों की सूची में जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी और चेतन चौहान के नाम भी शामिल हैं. कोरोना महामारी की वजह से रविवार को यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया. वह योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here