अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का दावा, अगर चीन करेगा ताइवान पर हमला तो USA बनेगा उसकी ढाल

174
USA president Joe Biden

चीन और ताइवान में जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा दावा कर दिया है। अमेरिका का कहना है कि अमेरिकी बल ताइवान की रक्षा करेंगे। खास बात है कि दोनों देशों को लेकर इंटरनेशनल स्तर पर जारी चिंताओं के बीच इसे USA की तरफ से अब तक का सबसे मुखर दावा माना जा रहा है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा के बाद से चीन और ताइवान के बीच तनाव जारी है।

रविवार को जारी हुए एक साक्षात्कार में अमेरिकी राष्ट्रपतीं बाइडेन से जब पूछा गया कि क्या अमेरिकी बल चीन की तरफ से दावा किए जा रहे द्वीप की रक्षा करेंगी। इसपर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘हां’ में दिया। इसके बाद राष्ट्रपति से जवाब स्पष्ट करने के लिए कहा गया कि अगर चीन आक्रमण करता है, तो क्या यूक्रेन के विपरीत अमेरिकी बल ताइवान की रक्षा करेंगे, तो उन्होंने दोहराया ‘हां’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here