बाइडेन प्रशासन ने UNSC में भारत की स्थाई सदस्यता का किया समर्थन

173
USA president biden
USA president biden

USA के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इंडिया, जापान और जर्मनी को यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी कॉउन्सिल का स्थाई सदस्य बनाए जाने का समर्थन किया है। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अफसर ने यह सूचना दी। अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बुधवार को कहा कि अभी इस दिशा में बहुत काम किया जाना बाकी है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘हम पहले भी यह मानते थे और आज भी इस बात को मानते हैं कि भारत, जापान और जर्मनी को सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य बनाया जाना चाहिए।’’

इससे पहले, राष्ट्रपति बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन में सुरक्षा परिषद में सुधार की बात दोहराई। बाइडन ने कहा कि उनका मानना है कि वक्त आ गया है, जब संस्था को और समावेशी बनाया जाए, ताकि यह आज के युग की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सके।