US Presidential Debate: कोरोना वैक्सीन पर हुई कमला-पेंस की बहस, हैरिस ने कहा- ट्रंप के कहने पर नहीं लगवाऊंगी टीका

250

अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए बहस हुई, डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार माइक पेंस के बीच साल्ट लेक सिटी में डिबेट हुई। हैरिस ने इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस पर जमकर हमला बोला। दोनों उम्मीदवारों ने बहस के दौरान अलग-अलग मुद्दों को लेकर एक-दूसरे पर तीखा जुबानी हमला बोला। राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के बाद यह बहस खासा अहम हो गई। इस बहस का संचालन पत्रकार सुजैन पेज ने किया। 

कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोनों उम्मीदवारों के बीच शीशे की शील्ड बनाई गई थी। उम्मीदवारों और सुजैन के बीच सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया था। वहीं, इस बहस में शामिल हुए सभी दर्शकों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, इसके बाद प्रवेश दिया गया। बहस के दौरान सभी लोग मास्क लगाए और एक-दूसरे से दूरी बनाकर बैठे हुए नजर आए। यह बहस 90 मिनट तक चली और इसे अलग-अलग मुद्दों और हिस्सों में बांटा गया। 

बहस के दौरान कमला हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस महामारी की प्रकृति के बारे में सूचित किया गया था कि यह बहुत ही घातक है। इसके बावजूद आज भी उनके पास इससे निपटने के लिए कोई कार्ययोजना नहीं है। जबकि जो बिडेन के पास योजना है।