UPSC ने लॉन्च किया अपना ऐप, सभी सूचनाएं मिलना होगा अब और आसान

303
UPSC offical app
UPSC offical app

संघ लोक सेवा आयोग-UPSC ने अपनी एक स्मार्टफोन ऐप लॉन्च कर दी है. इस स्मार्टफोन ऐप के जरिए UPSC की सभी परीक्षाओं, भर्तियों व नौकरी संबंधित सूचनाएं मिलेंगी. UPSC की अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्ती इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप का नाम UPSC – Official App है. यह ऐप एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध है.उम्मीदवार इस ऐप के जरिए UPSC की नोटिफिकेशन व भर्ती संबंधित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं लेकिन मोबाइल ऐप से अभ्यर्ती किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. साथ ही इस ऐप पर अभ्यर्ती अपना परिणाम भी चेक कर सकेंगे.

कैसे डाउनलोड करें यह ऐप:

  • – UPSC के ऐप को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्ती पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं.
  • – यहां सर्च बॉक्स में UPSC को सर्च करें
  • – यह ऐप अब स्क्रीन पर शो होने लगेगा
  • – इसे डाउनलोड करें.
  • – अब यह ऐप आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगी.
  • – इसे ओपन करें और भर्ती संबंधित जानकारियों को प्राप्त कर सकेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here