UPI पर हुआ रिकॉर्ड लेनदेन, पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा- ‘बेहतरीन उपलब्धि’

395
UPI
UPI

भारत में नोटबंदी के बाद से ही लोगों में डिजिटल पेमेंट करने की ललक भारत सरकार ने उजागर की. तभी से हर नुक्कड़ पर कोई राशन की कोई दुकान हो या कोई पनवाड़ी सब लोग आजकल ऑनलाइन पेमेंट लेने लगे हैं. इसी को देखते हुए Paytm, Phonepe और Google pay इतनी आम एप्स हो गए हैं कि वो आपको सबके फ़ोन में दिख जाते हैं. इसी ऑनलाइन पेमेंट को लेकर एक बड़ी खबर और आंकड़ा सामने आया हैं. भारतवासियों ने UPI के जरिये लेनदेन जुलाई में रिकॉर्ड छह अरब के पार पहुंच दिया। इस दौरान मूल्य के लिहाज से कुल 10.63 लाख करोड़ रुपये के यूपीआई लेनदेन हुए। जो एक रिकॉर्ड है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को UPI के जरिये जुलाई में रिकॉर्ड लेनदेन को उल्लेखनीय उपलब्धि बताया। इसे नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने और अर्थव्यवस्था को स्वच्छ बनाने के लोगों के सामूहिक संकल्प से हासिल किया गया है। डिजिटल भुगतान विशेष रूप से महामारी के दौरान मददगार रहा है।पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ट्वीट के जवाब में यह बात कही। सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा,UPI के जरिये इस साल जुलाई में रिकॉर्ड 6 अरब से ज्यादा लेनदेन हुए। यह 2016 से अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।