UP Weather: अगले 24 घंटे में यूपी के इन जिलों में ओले गिरने की चेतावनी..

113
weather update
weather update

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में कई जिलों में ओले के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए किसानों को सतर्क रहने का भी निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि कुछ जिलों में हलकी बारिश भी हो सकती है.

प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला

दरअसल लखनऊ स्थित अंचलाकि मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार से ही प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने से गर्मी से राहत मिली है. आगामी 24 घंटों में कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ ही बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की चेतवानी के बाद कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है. साथ ही सलाह दी है कि गारा गेहूं और सरसों की फसल पक गई है तो उसकी तुरंत कटाई करें। कटी फसल को पॉलिथीन से ढक कर रखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here