उत्तर प्रदेश में लौटी रौनक : कोविड नियमो के साथ 4 महीने बाद खुले स्कूल, छात्रों का हुआ फूलों से स्वागत

उत्तर प्रदेश में चार महीने बाद आज से छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुल गए हैं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में छात्रों का फूलों से स्वागत किया और फिर स्कूल में दाखिल कराया। 

राजधानी लखनऊ में कानपुर रोड स्थित अवध कॉलेजिएट में छात्र पहुंचे तो उनका फूलों से स्वागत किया गया। शिक्षकों ने चॉकलेट देकर वेलकम किया। वहीं, सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षाएं प्रारंभ हुई। 

आपको बता दें कि कक्षा 9 से 12 तक दो पारियों में कक्षाएं चलेंगी। लखनऊ के इंदिरा नगर के सी ब्लॉक स्थित आरएलबी स्कूल में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षाएं शुरू की गई हैं। 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में थर्मल स्क्रिनिंग के बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। स्कूल खुलने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। सभी बच्चे और कर्मचारी मास्क लगाए हुए हैं।

बागपत के फ़तेहपुर पुट्ठी के स्कूल में पहुंचे विद्यार्थियों को सैनिटाइज के बाद प्रवेश दिया गया। क्लास में भी छात्रों को सोशल डिसटेंसिंग के साथ बैठाया गया। पहले दिन कम संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे। वहीं, यह भी देखने में आ रहा कि कई जगह छात्रों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था।

आगरा में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद पहली बार कक्षा 9 से 11 तक के स्कूल खुल गए हैं। स्कूलों में बच्चों का ताली बजाकर स्वागत किया गया। अभी आधी क्षमता के साथ बच्चे स्कूल बुलाए  हैं। मास्क की अनिवार्यता की गई। हाथों को सैनिटाइज करके प्रवेश दिया गया।

शामली में सोमवार को माध्यमिक व सीबीएसई के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय खुल गए हैं। छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग व सैनेटाइजेशन के बाद क्लास में बैठाया गया है। पहले दिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम रही है। विद्यालयों में 20 से 30 प्रतिशत छात्र पहुंचे हैं।

सहारनपुर में चार महीने बाद विद्यालयों में आज से पढ़ाई शुरू हो गई। एक दिन पहले ही विद्यालय में सैनिटाइजेशन कराया गया था। आज जब छात्र छात्राएं विद्यालय पहुंचे तो थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई गई। कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल खोले गए हैं। 

मुजफ्फरनगर में शासन के निर्देश पर करीब छह माह बाद सोमवार को माध्यमिक और सीबीएसई बोर्ड के स्कूल खुल गए हैं। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में पढ़ाई हो रही है। पहले दिन स्कूलों में पहुंचने वाले विद्यार्थी की संख्या काफी कम रही। कॉलेज में पहुंचे छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। उधर, माध्यमिक शिक्षक संघ ने दो पाली में कक्षाओं का संचालन किए जाने का विरोध किया है। जिसके विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षक 25 अगस्त को प्रदेश भर में डीआईओएस कार्यालय पर धरना देंगे।

मेरठ में आज से स्कूल खुल गए हैं। कोविड-19 के खतरनाक संक्रमण को देखते हुए करीब चार महीने बाद स्कूलों को खोला गया है। शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी के. बालाजी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य, राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई और आईसीएसई विद्यालयों के लिए निर्देश जारी किए थे। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक कॉलेजों में दो पाली में पढ़ाई होगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आधी क्षमता के साथ विद्यार्थियों को बुलाया गया है।

बिजनौर में माध्यमिक विद्यालय कक्षा नौ से बारह तक पठन पाठन के लिए आज से खुल गए हैं। इसके साथ ही स्कूलों में रौनक लौट आई है। स्कूलों में छात्रों की संख्या कहीं अधिक तो कहीं कुछ कम रही है। छात्र स्कूल आकर खुश दिखाई दिए। मानसी, अनुज, जयंत, मेघा आदि का कहना था कि स्कूल का माहौल अलग होता है। वे आज अपने दोस्तों से मिलकर खुश हैं। अपने शिक्षकों से समस्याएं हाथ के हाथ दूर करेंगे। शिक्षक भी प्रसन्न नजर आए हैं। कहा बच्चों के बिना स्कूल का कोई महत्व नहीं है। प्रधानाचार्या का कहना है कि एक दो दिन में छात्रों की उपस्थिति बढ़ जाएगी। स्कूल दो शिफ्ट में खुले हैं। हर कक्षा के आधे बच्चे बुलाए हैं। 

वाराणसी में भी चार महीने बाद स्कूल खुल गए हैं। सोमवार को पांडेय हवेली स्थित बंगाली टोला इंटर कॉलेज में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं। सरकार ने प्रदेश में आज से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को खोलने का निर्णय लिया है। एक शिक्षिका ने कहा कि सुबह 8 से 12 बजे तक पहली शिफ्ट में आधे बच्चे आएंगे। दूसरी शिफ्ट में 12:30 से 4:30 बजे बाकी आधे बच्चे आएंगे।

Mohd Badar

Mohd Badar manages and oversee the content produced for publications on the BHN news website. This includes reviewing all content produced, such as articles and photographs, developing strategies and style guidelines, and representing the brand at social events throughout the year. He manages the team of writers and editors, determine the look and feel of the publication, decide what to publish and oversee the publication's operations and policies as well.

Recent Posts

लखनऊ की इति राज बनीं मिसेज इंडिया यूनिवर्सल की फर्स्ट रनर अप..

लखनऊ की पूर्व एंकर इति राज ने मिसेज इंडिया यूनिवर्सल 2023 फर्स्ट रनरअप का खिताब…

12 months ago

एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का रिलीज हुआ जबरदस्त Teaser..

2002 के गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का टीजर…

12 months ago

2% इंट्रेस्ट लोन का जाल, चीन के चक्कर में पड़कर कहीं बांग्लादेश भी न बन जाए श्रीलंका..

1971 में अस्तित्व में आए बांग्लादेश चीनी कर्ज में फंसता जा रहा है. बांग्लादेश के…

12 months ago

कैलिफोर्निया में राहुल गांधी, बीजेपी ने कहा, ‘पीएम मोदी बॉस हैं’ यह बात कांग्रेस नेता नहीं पचा सकते..

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नई संसद में…

12 months ago

‘रवींद्र जडेजा BJP कार्यकर्ता, उनकी बदौलत CSK ने जीती IPL ट्रॉफी’, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई का बयान..

तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नमलाई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार आईपीएल विजेता बनने…

12 months ago