UP News : गाजियाबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 3 गाड़ियां बचाव कार्य में जुटी..

107

यूपी के जिला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी में अवैध रूप से चल रहे कबाड़ के गोदाम आज भयंकर आग लग गयी। आग की जानकारी मिलते ही इस बात की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों तत्काल बचाव कर दिया। टीम के आने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग की वजह से इलाके के लोग में दहशत का माहौल बना हुआ है

बचाव कार्य में जुटा दमकल विभाग

एफएसओ शेषनाथ यादव ने बताया कि, ”राजनगर एक्सटेंशन के पास विकासनगर औद्योगिक क्षेत्र है, जहां कबाड़ से पालीथीन, कागज, प्लास्टिक, बोतल व कांच आदि अलग-अलग कर रखने के कई गोदाम हैं। उनमें से एक गोदाम में सुबह आठ बजे अचानक आग लग गई आस पास ज्वलनशील‌ चीजें अधिक मात्रा में होने के कारण आग बढ़ती गई। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद लोग सुरक्षित बाहर आ गए थे। दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here