UP Global Investors Summit 2023 : नए बदलाव की ओर बढ़ रहा हैं यूपी, रोजगार के अवसर के लिए लाखो करोड़ो का निवेश..

201
bhnnews
bhn

UP Global Investors Summit 2023 : युवाओं को रोजगार का अपार अवसर मिलने जा रहे हैं योगी सरकार यूपी वासियों की जिंदगी में खुशियां लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और विपक्ष को यह बात हजम नहीं हो रही है विदेशी निवेशक यहां आए और बड़े पैमाने पर उघंम लगाएं जो काम इतने वर्षों में विपक्ष में कोई नहीं कर सकता वह सीएम योगी ने महज 5 वर्षों में कर दिखाया विपक्ष को समझना होगा कि अब यूपी की राजनीति बदल चुकी है जनता उसके साथ है यह जो विकास व रोजगार की बात करेगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है विभिन्न देशों के उद्योगपति यूपी में अपना उद्योग शुरू करना चाहते हैं

पहले की सरकार ने नहीं किया ऐसा कार्येक्रम

UP Global Investors Summit 2023 :उत्तर प्रदेश में पहली भी कई सरकार रही लेकिन यह प्रदेश में एक पैसे का इन्वेस्ट नहीं ला पाए पहले की सरकार में विदेशी तो छोड़िए देश के निवेशक भी यूपी के नाम से दूर भागते थे प्रदेश के स्थान में निवेशक भी दूसरे प्रदेशों में खुद को ज्यादा महसूस समझते थे व्यापारी भ्रष्टाचार से पीड़ित था सरकार से जुड़े गुंडे अपराधी उनसे वसूली करते थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बदलाव आया है कोई गुंडा अपराधी किसी व्यापारी को परेशान नहीं कर सकता है वसूली हो सकती है और ना चिनाधी गुंडे और अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचा दिया क्या है पहले सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे थे

योगी सरकार कर रही युवाओं के सपनों को साकार

UP Global Investors Summit 2023 :राजधानी लखनऊ की वृंदावन योजना में शुरू हुए तीन द‍िवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 का शुभारंभ क‍िया गया। कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले ग्लोबल ट्रेड शो का उद्धाटन करने के बाद इंवेस्ट यूपी-2.0 पोर्टल लांच क‍िया। फ‍िर पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का भ्रमण क‍िया। यूपीजीआइएस-23 के माध्यम से 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्तावित निवेश न सिर्फ उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर को गति देगा बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन का जरिया बन युवाओं के सपनों को भी साकार करेगा। निवेशकों के इस तीन दिवसीय महासम्मेलन में 22 केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश की प्रगति के संदर्भ में डबल इंजन की सरकार के विजन को साझा करेंगे। यूपीजीआइएस में चालीस देशों से 400 से अधिक डेलीगेट्स अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। विदेश से भी 7.12 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। देश के विभिन्न हिस्सों से 10 हजार छोटे-बड़े निवेशक महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे। उल्लेखनीय है कि यूपीजीआइएस-23 के माध्यम से सरकार ने शुरुआत में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाने का तय किया था।

16 लाख से अधिक युवाओं को अलग-अलग स्किल के साथ किया तैयार

UP Global Investors Summit 2023 :दरअसल योगी सरकार में स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत राज्य के 16 लाख से अधिक युवाओं को अलग-अलग स्किल के साथ तैयार किया गया है। यहां आने वाले निवेशकों को प्रतिभाशाली और skilled युवाओं का एक बड़ा पूल मिलने जा रहा है। देश के स्टार्ट-अप आंदोलन में भी यूपी की भूमिका लगातार बढ़ रही है। भारत के उज्ज्वल भविष्य में दुनिया के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी निहित है। यूपी में डेयरी, फिशरीज, फूड सेक्टर में अनेक संभावनाएं हैं। फल और सब्जियों को लेकर डायवर्सिटीज हैं। अभी भी प्राइवेट हिस्सेदारी बहुत सीमित है। फूड प्रोसेसिंग के लिए पीएलआई स्कीम लेकर आए हैं। इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए। सरकार का प्रयास है कि छोटे एग्री इंफ्रा फंड का उपयोग करें। अब हमे समय को गंवाना नहीं चाहिए। भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है। भारत के उज्जवल भविष्य में दुनिया के उज्जवल भविष्य की गारंटी पड़ी है। समृद्धि की इस यात्रा में आपकी भागेदारी बहुत महत्वपूर्ण है।

बिजली से कनेक्टिविटी तक हर क्षेत्र में सुधार आया

UP Global Investors Summit 2023 :यूपी में क‍िसानों के व‍िकास के ल‍िए नैचुरल फार्मिंग की शुरुआत यूपी में गंगा किनारे दोनों तरफ 5 किमी क्षेत्र में नैचुरल फार्मिंग शुरू हो गई है। इस बजट में हमने किसानों की मदद के लिए 10 हजार बायो इंफो रिसर्च सेंटर बनाने की घोषणा की है। इसमें प्राइवेट कारोबारियों के लिए इन्वेस्टमेंट की संभावनाएं हैं। इससे प्रदेश के क‍िसानों का व‍िकास होगा। वही यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। डंके की चोट पर अपनी पहचान बदली है। अब यूपी को बीमारू राज्‍य नहीं सुशासन और गुड गवर्नेंस से पहचाना जा रहा है। यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता के लिए है। अब यहां वेल्थ क्रिएटर्स के लिए नित्य नए अवसर बन रहे हैं। बीते कुछ सालों में आधुनिक इंफ्रा, यूपी के इस इंफ्रा की जो पहल है, उसके परिणाम नजर आ रहे हैं। बिजली से कनेक्टिविटी तक हर क्षेत्र में सुधार आया है।

सम्मेलन के मंच से भाजपा के सियासी रसूख का भी अहसास करा रही

UP Global Investors Summit 2023 :दरअसल यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाजपा अपना चुनावी हथियार को मजबूत कर रही हैं यह संदेश देकर कि अपनी नीतियों की बदौलत उसे देश ही नहीं, सात समुन्दर पार के निवेशकों का भरोसा भी हासिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के तारामंडल के सदस्यों की उपस्थिति सम्मेलन के मंच से भाजपा के सियासी रसूख का भी अहसास करा रही हैं। समिट के माध्यम से आने वाला निवेश प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ईंधन देगा। यह प्रदेश में रोजगार की संभावनाओं के द्वार खोलेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत पश्चिमी उप्र तक सीमित रहे निवेश और औद्योगिकीकरण को विकेंद्रीकृत कर प्रदेश में क्षेत्रीय विषमताओं को दूर करने में मददगार साबित होगा। इसके माध्यम से सूबे को मिलने वाली आर्थिक तरक्की का श्रेय लेने के साथ भाजपा रोजगार के मोर्चे पर विपक्ष की आलोचना की धार को भी कुंद करेगी। भाजपा के राजनीतिक लक्ष्य संधान में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की इसी बहुआयामी भूमिका को भांपकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों में निवेश सम्मेलन का आयोजन कर इस आयोजन की धमक को धरातल तक महसूस कराने का कदम उठाया। इसके लिए उन्होंने संगठन के साथ तालमेल तो किया ही, भाजपा के सांसदों और विधायकों के साथ मंडलवार बैठकें कर उन्हें इसके महत्व से अवगत कराया। जिलों में होने वाले निवेशक सम्मेलनों के जरिये पार्टी स्थानीय जनता के बीच चर्चा का केंद्रबिंदु तो बनेगी ही, उसे उद्यमियों और कारोबारियों के बीच पैठ बढ़ाने का अवसर भी मिलेगा।

इन्वेस्टर समिट से हो रहे देश-विदेशों तक यूपी के चर्चे

UP Global Investors Summit 2023 :फ़िलहाल अब बदले परिवेश में सकारात्मक माहौल में सुरक्षा और सुशासन के कारण यूपी में यदि निवेशक आ रहा है तो इससे यूपी की जनता को फायदा होगा यूपी में हो रहे इन्वेस्टर समिट से देश से लेकर विदेशों तक यूपी के चर्चे हैं यूपी का नाम हर कोई काफी गर्व से लेता हैं प्रदेश सरकार की इस पहल ने युवाओं का भविष्य मजबूत करने की एक मजबूत नीव रखी हैं जिसका फायदा सालो साल लोगों को होगा