UP Assembly Election: सपा के 30 स्टार प्रचारकों में स्वामी प्रसाद भी शामिल, आजम खान के परिवार को नहीं मिली जगह

226
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पहले चरण के चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों (Samajwadi Party) की सूची जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने कई दिग्गज नेताओं के साथ ही हाल ही में शामिल स्वामी प्रसाद मोर्या को भी जगह दी है. इस सूची में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, मुलायम सिंह, जया बच्चन और डिंपल यादव के साथ पार्टी के बड़े नेताओं को जगह मिली है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस सूची में एसपी ने आजम खान के साथ ही उनके परिवार के लोगों को शामिल नहीं किया है. जबकि आजम खान ने चुनाव प्रचार के लिए जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील है.

दरअसल पिछले दिनों ही चर्चा थी कि आजम खान और अखिलेश यादव के बीच रिश्तों में दूरी बनने लगी है. क्योंकि आजम खान अपने करीबी नेताओं के लिए टिकट मांग रहे थे. लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें मना कर दिया है. जिसके बाद आजम खान अखिलेश से नाराज हो गए हैं. वहीं ये भी चर्चा है कि आजम खान के जेल जाने के बाद अखिलेश उनसे मिले तक नहीं जबकि शिवपाल समेत कई नेताओं ने आजम खान से जेल में जाकर मुलाकात की है. पिछले दिनों ही आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान जेल से छूटे हैं.

आजम की जगह जावेद अली खान
वहीं समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अली खान को जगह दी है. पार्टी उन्हें मुस्लिम चेहरे के तौर पेश कर रही है. जो आजम खान के लिए सीधे तौर पर चुनौती है. इसके साथ ही पार्टी ने समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद को स्टार प्रचारकों में शामिल किया है. जबकि आजम खान या उनके परिवार के इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है. जबकि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम जेल से बाहर हैं और उनकी पत्नी को भी जमानत मिल चुकी है.

स्वामी प्रसाद को जगह लेकिन सैनी और दारा सिंह का नाम गायब
फिलहाल पिछले दिनों ही बीजेपी को छोड़कर एसपी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को एसपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है. जबकि दारा सिंह और धर्म सिंह सैनी को इसमें शामिल नहीं किया है.