UmeshPalMurderCase : शूटर्स को पकड़ने के लिए पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली सांसद की शरण में यूपी पुलिस..

164
uttar pradesh police
uttar pradesh police

उमेश पाल शूटआउट मामले में 23 दिन बीत जाने के बाद भी पांच- पांच लाख रुपये के इनामी पांच शूटर्स पुलिस और जांच एजेंसियों के हाथ नहीं आ सके हैं. माफ़िया अतीक अहमद की पत्नी व नामजद आरोपी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है. जिसके बाद अब शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए एक सफेदपोश की शरण में यूपी पुलिस गई है. पुलिस ने पूर्वांचल के एक पूर्व बाहुबली सांसद से मदद मांगी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसियों से जुड़े अफसरों ने पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली सांसद से संपर्क किया है. उन्होंने पांच लाख रुपये के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम के बारे में जानकारी मांगी है.

सफेदपोश के साथ गुड्डू मुस्लिम भी काम कर चुका

दरअसल बताया जा रहा है कि शूटर गुड्डू मुस्लिम कुछ सालों पहले इस पूर्व बाहुबली सांसद के संपर्क में था. इस सफेदपोश के साथ गुड्डू मुस्लिम भी काम कर चुका है. लखनऊ में पूर्व बाहुबली सांसद के संपर्क में शूटर गुड्डू मुस्लिम आया था. पूर्व सांसद से जुड़ने की वजह से ही गुड्डू मुस्लिम ने पिछले कुछ सालों से लखनऊ में ही ठिकाना बना लिया था. पुलिस अफसरों को उम्मीद है कि एनकाउंटर से बचने के लिए गुड्डू मुस्लिम आने वाले दिनों में कभी ना कभी इस पूर्व बाहुबली सांसद से संपर्क जरूर करेगा.