रूसी सेना पड़ी कमज़ोर, यूक्रेन ने 20 ठिकानों में पर जमाया कब्ज़ा

213
Russia-Ukraine War

सात माह से चली जा रही रूस-यूक्रेन के बीच जंग में अब रूसी सेना थकती नजर आ रही है हाल ही में यूक्रेन ने रूस से अपने 20 ठिकानों को आजाद करा लिया है. अबतक दोनों देशों के बीच युद्ध को लेकर बातचीत नहीं शुरू हो पाई है. हाल के दिनों में रूसी सैनिकों की यूक्रेन से वापसी हो रही है. अब जहां-जहां से रूसी सैनिक हट रहे हैं वहां के स्थानीय लोगों को बम-गड्ढों वाली सड़कों से राहत मिली है. सोमवार तक रूसी सेना लगातार पीछे हट रही है और ये रूस ने भी माना है कि उसकी सेना अब यूक्रेन के कुछ इलाकों से वापसी कर रही है

सोमवार तक, रूस के सैनिकों ने खार्किव क्षेत्र में फिर से हवाई, रॉकेट और तोपखाने से हमलों की घोषणा की जिसके बाद पूरे खार्किव में ब्लैकआउट हो गया. यूक्रेन ने आरोप लगाया कि रूसी हमले के कारण बिजली के बुनियादी ढांचे पर पर असर पड़ा है. ये गोलीबारी तब हुई जब यूक्रेन ने कहा कि रूसी सैनिक 20 से अधिक शहरों से वापस जा रहे हैं.