ट्विटर में आज से शुरू हो सकता है छंटनी का दौर – कंपनी ने ई-मेल कर कर्मचारियों को दी जानकारी

873
twitter removes newyork times blue tick
elon musk twitter deal

ट्विटर में जल्द ही 50 फीसदी कर्मचारियों की छटनी की जाएगी। एलन मस्क (Elon Musk) ने आते ही कई झटके देना शुरू कर दिए हैं। टि्वटर में बदलाव का दौर जारी है। टॉप के लगभग सभी अधिकारी हटाए जा चुके हैं और अब बारी निचले स्तर के कर्मचारियों की है।

कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ईमेल भेजकर यह बताया है कि उनकी नौकरी रहेगी या नहीं इसकी जानकारी उन्हें मेल के जरिए दी जाएगी। कर्मचारियों को एक ईमेल में, सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि वह शुक्रवार को सुबह 9 बजे (दोपहर 12 बजे EDT/1600 GMT) कर्मचारियों को सूचित करेगी।

एक ईमेल मेल के जरिए ट्विटर ने कर्मचारियों से कहा, ‘अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्‍ते में हैं तो घर लौट जाइए।’

गुरुवार को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया, ‘ट्विटर को स्वस्थ रास्ते पर लाने के हमारे प्रयासों के तहत, हम शुक्रवार को अपने वैश्विक कर्मचारियों की संख्या को कम करने की प्रक्रिया से गुजरेंगे।’