तुषार कालिया ने जीता ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 12, मिस्टर फैजू रहे रनर-अप

289
tushar kalia KKK winner
tushar kalia KKK winner

‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 12 को अपना विनर मिल गया है. डांसर और सेलिब्रिटी तुषार कालिया को रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (केकेके) 12 का विजेता घोषित किया गया. उन्होंने 20 लाख की पुरस्कार राशि और एक कार के साथ ट्रॉफी जीती. शो में फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू पहले रनर-अप थे. खतरों के खिलाड़ी के 12वें सीजन को फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने होस्ट किया था. KKK 12 के ग्रैंड फिनाले में ‘सर्कस’ की स्टारकास्ट रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े भी गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. शो जीतने के बाद तुषार कालिया को सोशल मीडिया पर बधाई संदेश मिल रहे हैं.